हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें

छत्तीसगढ़

नाबालिक से अनाचार करने वाले तीन आरोपी कोरिया पुलिस की हिरासत में….. खबर में फोटो गलती से बलौदा बाजार में हुए घटना वाली लगी थी…खबर को सुधारा गया है…

नाबालिक से अनाचार करने वाले तीन आरोपी कोरिया पुलिस की हिरासत में…..पुलिस थाना-पटना, जिला कोरिया (छ०ग०)

अपराध क्रमांक – 0/2024

धारा – 376 (घ) (क),315, 506, भा०द०सं० एवं 4, 6 पॉक्सो एक्ट

आरोपियों के नाम :-

(1) रमिंन्द्र सिंह गोड़ उर्फ़ छोटू जाति गोड़ उम्र 20 वर्ष

(2) संदीप चेरवा जाति चेरवा उम्र 19 वर्ष

(3) तुजफान उर्फ़ तूफ़ान जाति पनिका उम्र 19 वर्ष

प्रार्थी ने दिनाँक 01 अगस्त 2024 को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि मेरी लड़की मेरे रिश्तेदार के यहाँ रहकर पढ़ाई करती थी। अभी पिछले शुकवार को मेरी पत्नी ने मुझे बताया कि उसकी पुत्री 04 महिना की गर्भवती है फिर मेरे और मेरी पत्नी के द्वारा अपनी पुत्री से पूछने पर उसने बताया कि अप्रैल में वह स्कूल गयी थी, शाम 4 बजे स्कूल की छुट्टी के बाद वापस घर जा रही थी। उसी रास्ते में संदीप चेरवा, तुजफान पनिका एवं रमिंन्द्र सिंह उर्फ़ छोटू, बैल चरा रहे थे। वहीं रास्ता में मुझे रोककर मेरे साथ खण्डहर में ले जाकर पहले संदीप, फिर तुजफान और आखरी में रमिंन्द्र सिंह उर्फ़ छोटू बारी-बारी से बलात्कार किये है और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दिए है।

READ MORE-  जांजगीर-चाम्पा में 32 पाव देशी प्लेन शराब और 9 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार....

जब मेरी नाबालिग लडकी का स्वास्थ्य खराब हुआ तब पता चला कि मेरी लडकी को आरोपीगण संदीप चेरवा, तुजफान पनिका और रमिंन्द्र सिंह उर्फ़ छोटू तीनों के बलात्कार से वह गर्भवती हो गई और आरोपी तुजफान पनिका ने गर्भपात कराने के लिए दवाई खिलाया है जिससे मेरी लड़की का तबियत खराब हुआ है।

प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना पटना मे धारा 376 (घ)(क), 315, 506, भा०द०सं० एवं 4, 6 पॉक्सो एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। घटना स्थल थाना पटना क्षेत्र का ना होने पर भी पुलिस द्वारा पर्याप्त गंभीरता एवं संवेदनशीलता दिखाते हुए थाना पटना में जीरो में अपराध पंजीबद्ध कर सम्बंधित थाना को ट्रांसफर किया गया है।

उक्त प्रकरण में तीनो आरोपियों को कोरिया पुलिस द्वारा फरार होने से पहले दबिश देकर अविलम्ब दिनांक 02.08.2024 को हिरासत में लिया गया है, उपरोक्त तीनो आरोपियों से पूछताछ की जा रही है एवं दिनांक 03 अगस्त 2024 को रिमांड पर भेजनें की कार्यवाही की जा रही है।

…………………….

जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा बलौदाबाजार नगर में घटित तोड़फोड़ एवं आगजनी की घटना में शामिल 03 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार….

नोट:- यह फोटो बलौदा बाजार की घटना से संबंधित है। दुष्कर्म से नही,,2 अगस्त को खबर में गलती से फोटो लग गई थी,किसी की भावना और छवि को ठेस पहुंचाने की हमारी मंशा नहीं,,जिसके लिए हम क्षमा मांगते है,, इससे जुड़ी खबर नीचे प्रकाशित की गई है।

READ MORE-  सीएम विष्णुदेव साय का बड़ा बयान:- शराब घोटाले और पंचायती राज विधेयक संशोधन पर दी प्रतिक्रिया....

पुलिस द्वारा नितेश उर्फ निक्कू टंडन, दुष्यंत टंडन उर्फ बिट्टू एवं संतोष भारती को किया गया गिरफ्तार

अब तक बलौदाबाजार में तोड़फोड़ एवं आगजनी की घटना को अंजाम देने वाले कुल 176 आरोपियों को किया गया है गिरफ्तार

दिनांक 10.06.2024 को बलौदाबाजार में आयोजित धरना प्रदर्शन में शामिल लोगों द्वारा आक्रोशित होकर पुलिस बल के साथ झूमाझपटी, पत्थर बाजी, मारपीट करते हुए संयुक्त कार्यालय परिसर एवं वहां खडी वाहनों में भी तोड़फोड़ करते हुए आग लगा दिया गया। धरना प्रदर्शन का आयोजन करने वाले तथा इस दौरान बलवा तोड़फोड़ एवं आगजनी करने वाले आरोपियों एवं उपद्रवी तत्वों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस की अलग-अलग टीमों का निर्माण कर संभावित स्थलों में लगातार दबिश दिया जा रहा है। *प्रकरण में शामिल अन्य आरोपियों की वीडियो, फोटो, सीसीटीवी फुटेज एवं अन्य तकनीकी विश्लेषण के आधार पर पहचान कार्यवाही करते हुए सरगर्मी से पता तलाश जारी है।*। इसी क्रम में पुलिस द्वारा धरना प्रदर्शन का आयोजन करने, *संपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन करने वाले, पत्थरबाजी करने एवं तोड़फोड़ में शामिल आरोपियों का चिन्हांन कर उनकी गिरफ्तारी को प्राथमिकता के आधार पर लिया गया है*।

READ MORE-  छत्तीसगढ़ रत्न से सम्मानित हुए छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष कमल सोनी....

 

जिसके तहत पुलिस द्वारा *आज दिनांक 02.08.2024 को प्रकरण में शामिल 03 आरोपियों को पकडा गया है। गिरफ्तार आरोपियों में बलौदाबाजार निवासी नितेश उर्फ निक्कू टंडन भी शामिल है, जिसे माननीय न्यायालय से न्यायालयीन प्रक्रिया के तहत गिरफ्तार किया गया है।*। इसके साथ ही *02 अन्य आरोपी में ग्राम लिमतरा निवासी दुष्यंत टंडन उर्फ बिट्टू एवं खुर्सीपार भिलाई निवासी संतोष भारती को भी पकड़ा गया* है। आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है। *प्रकरण में आज दिनांक 02.08.2024 तक की स्थिति में बलौदाबाजार में तोड़फोड़ एवं आगजनी की घटना को अंजाम देने वाले कुल 176 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका* है।

 

आरोपी –

1. नितेश उर्फ निक्कू टंडन उम्र 20 वर्ष निवासी लटुवा रोड पुरानी बस्ती बलौदाबाजार थाना सिटी कोतवाली

2. दुष्यंत टंडन उर्फ बिट्टू उम्र 25 साल निवासी ग्राम लिमतरा थाना सिमगा

3. संतोष भारती उम्र 25 वर्ष निवासी खुर्सीपार भिलाई जिला दुर्ग

Show More

Related Articles

Back to top button