हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें

जांजगीर-चांपा

जांजगीर चांपा में एयर पिस्टल से हमला करने वाला आरोपी युवक गिरफ्तार,आपसी रंजिश के कारण की फायरिंग……

जांजगीर चांपा में एयर पिस्टल से हमला करने वाला आरोपी युवक गिरफ्तार,आपसी रंजिश के कारण की फायरिंग……

जांजगीर चांपा जिले के परशुराम चौक चांपा में राम कुमार देवांगन पर पुरानी रंजिश को लेकर आरोपी युवक पिंटू थवाईत को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से एक एयर पिस्टल गन और छर्रा गोली को बरामद किया है। घटना चांपा थाना क्षेत्र की है।

मिली जानकारी अनुसार,,4 अगस्त की शाम 5.30 बजे करीबन घायल राम कुमार देवांगन अपने साथी के साथ पास के ठेले में आमलेट खाने गया हुआ था। आरोपी पिंटू थवाईत ने राम कुमार देवांगन को भाग जाने की बात कही नही तो जान से मारने की धमकी दी नही जाने पर अपने सब्जी बेचने के तख्त के नीचे एयर पिस्टल गन को छुपा कर रखा था उसे लेकर आया और 2 बार फायरिंग की जिसमे एक छर्रा गोली कान से होकर निकली और दूसरी छर्रा गोली पेट के लगी है।

READ MORE-  Cg voice News जांजगीर-चाम्पा में 8 हजार से अधिक लोगों के लिए 'संजीवनी' बनी 108 आपातकालीन सेवा....

चांपा थाने में धारा 351(2),109 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया। आरोपी की तलाश की जा रही थी इस दौरान पुलिस को सूचना मिली की पिंटू थवाईत अपने भाई के घर छुपा हुआ हैं। पुलिस की टीम ने दबिश देकर पकड़ा और घटना के संबंध में पूछताछ करने पर बताया की राम कुमार देवांगन से पुरानी रंजिश है। दो फायरिंग की गई खून देखने के बाद भाग गया और गन को उसके बड़े भाई के निर्माणधिन मकान में छुपाया हुआ था। जिसे बरामद किया गया है आरोपी पिंटू थवाईत को गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

Show More

Related Articles

Back to top button