10
8
6
12
3
1
11
15
7
14
2
5
16
4
13
9
जांजगीर-चांपा

खाट में सो रहे युवक को हाईवा ने कुचला, चौकीदारी का काम करता था मृतक युवक,वाहन चालक मौके से फरार

जांजगीर चांपा जिले के कोटगढ़ में पुराने ईट भट्ठा में खाट में सो रहे चौकीदार को हाइवा वाहन चालक ने लापरवाही पूर्वक चलाते हुए कुचला है। जहा चौकीदार युवक विकास भारद्वाज की मौत हो गई है मौके से हाइवा वाहन चालक वाहन छोड़ कर फरार हो गया है। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। अकलतरा थाना क्षेत्र की है घटना

 

 

मिली जानकारी अनुसार, मृतक युवक विकास भारद्वाज उम्र 27 पोड़ीदलहा का रहने वाला था जोकि ग्राम कोटगढ़ के पुराने ईट भट्ठा में चौकीदारी का काम करता था। पुराने ईट भट्ठा से मलबा हटाने का काम चल रहा था। विकास भारद्वाज ईट भट्ठा के पास खाट लगाकर सोया हुआ था। तभी मलबा लेने हाइवा चालक गुरुवार की सुबह करीबन 5 बजे पहुंचा हुआ था हाइवा वाहन को पीछे करने के दौरान खाट में सो रहे युवक विकास भारद्वाज को अपनी चपेट में लेते हुए कुचल दिया।

घटना की जानकारी जब सुबह मौके पर पहुंचे लोगो को हुई। जिसके बाद अकलतरा अस्पताल ले जाया गया जहा डॉक्टर ने जांच उपरांत मृत घोषित किया है। शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मौके से वाहन क्रमांक CG 10AW 1816 को चालक छोड़ कर फरार हो गया है। पुलिस ने हाइवा वाहन को जब्त किया है। और फरार वाहन चालक की तलाश पुलिस कर रही है।

Show More

Related Articles

Back to top button