जांजगीर चांपा में खार में पेड़ से लटकती मिली युवक की लाश, इलाके में सनसनी
जांजगीर चांपा जिले के पामगढ़ क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। ग्राम कुटराबोड के हेड़सपुर खार में नाले के पास एक पेड़ से युवक की लाश लटकती हुई मिली है। शव करीब दो-तीन दिन पुराना बताया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए।
सुबह जब ग्रामीणों ने पेड़ से लटकती हुई लाश देखी, तो तुरंत गांव में यह खबर आग की तरह फैल गई। लेकिन मृतक की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। ग्रामीणों का मानना है कि शव किसी अन्य गांव के व्यक्ति का हो सकता है।
हमने जब लाश देखी तो तुरंत पुलिस को सूचना दी, लेकिन अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है कि यह कौन है और यहां कैसे आया?
हालांकि पुलिस को सूचना दे दी गई है, लेकिन खबर लिखे जाने तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची थी। अब पुलिस की जांच के बाद ही इस मामले का खुलासा हो पाएगा कि यह आत्महत्या है या किसी साजिश के तहत हत्या कर शव को पेड़ से लटकाया गया है।
पामगढ़ थाना क्षेत्र में हुई इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। पुलिस की जांच के बाद ही यह साफ होगा कि यह अपराध है या आत्महत्या। फिलहाल, शव की पहचान और मामले की गुत्थी सुलझने का इंतजार किया जा रहा है।