जांजगीर-चांपा में बोर्ड परीक्षा कल से: 25 हजार से ज्यादा विद्यार्थी देंगे 10वीं-12वीं की परीक्षा, 75 केंद्रों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था।
जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 1 मार्च से बोर्ड परीक्षा की शुरुआत हो जायगी, जांजगीर जिला शिक्षा विभाग ने जिले में शांति पूर्वक परिक्षा सम्पन्न कराने के लिए ख़ास इंतजाम किए है, जिसे में 12 वी के 10 हजार 442 विद्यार्थी परिक्षक में शामिल होंगे,,जिसके लिए जिले में 75 परीक्षा केंद्र बनाए गए है और जिले में 19 संवेदनशील और अति संवेदनशील परीक्षा केंद्र बनाय गए है।
माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित 10 वी और 12 वी बोर्ड परीक्षा 1 मार्च से शुरु हो जायगी, जिले में 75 परीक्षा केंद्रो में परीक्षा ली जाएगी, इस बार जिले में 10 वी के 15 हजार 29 विद्यार्थी और 12 वी के 10 हजार 413 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे।
जिले में नक़ल रोकने में लिए जिला प्रशासन ने राजस्व विभाग, शिक्षा विभाग के उड़नदस्ता टीम बनाई है,,माध्यमिक शिक्षा मंडल ने जिले के 6 परीक्षा केंद्र को संवेदनशील और 13 परीक्षा केंद्र को अति संवेदनशील घोषित किए गए है, जिले के सेजस स्कूल में परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गई है वही सभी कक्षो ने निगरानी रखने के लिए सीसी टीवी कैमरा लगाए गए है।
बोर्ड परीक्षा के अच्छे परिणाम के लिए जिला प्रशासन ने इस बार जिला के सभी स्कूलो में नवाचार की शुरुआत की थी और विद्यार्थियों की बौद्धिक स्तर का परीक्षण करने के लिए लगातार परीक्षा लेकर अच्छे अंक लाने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित भी किया, अब बोर्ड परीक्षा से जिले की शिक्षा स्तर पता चल पायेगा