छत्तीसगढ़

जांजगीर चांपा जिले के कोटमीसोनार गांव में इस वजह से ग्रामीणों में दहशत का माहौल ,, आखिर क्या है वजह पढ़िए खास खबर…..

जांजगीर चांपा जिले के कोटमीसोनार गांव में इस वजह से ग्रामीणों में दहशत का माहौल ,, आखिर क्या है वजह पढ़िए खास खबर…..

अकलतरा। ग्राम कोटमी सोनार के स्टेशन मोहल्ला में रात्रि के समय एक विशालकाय मगरमच्छ घुस गया, जिसकी खबर से लोगों में अफरातफरी मच गई। ग्रामीणों ने मगरमच्छ को देखा और तुरंत वन विभाग को सूचित किया। रात्रि ड्यूटी में रहे चौकीदार मनीष गेंदले, परमेश्वर दास, फिरत पटेल ने मगरमच्छ को रेस्क्यू किया और उसे क्रोकोडायल पार्क में छोड़ दिया।

बताया जाता है कि बारिश के मौसम में कोटमी सोनार के खेतों और सड़कों में मगर दिखाई देते हैं, जबकि सरकार द्वारा क्रोकोडायल पार्क का निर्माण किया गया है, जिसकी लागत करोड़ों रुपये से है। ग्रामीणों ने बताया कि यह पांच फीट लंबा मगरमच्छ कर्रानाला बांध से निकलकर स्टेशन मोहल्ले में घुस आया था और बरसात के समय गांव के गलियों-मोहल्लों में मगर दिखने की समस्या बढ़ गई है।

READ MORE-  मैं करता हूं तुमसे प्यार:- चार सालों से युवती से करता रहा दुष्कर्म,शादी से किया इंकार आरोपी हुआ गिरफ्तार.....

क्रोकोडायल पार्क में अब चार सौ से अधिक मगरमच्छ हैं, जो इस क्षेत्र में विकसित होते जा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button