छत्तीसगढ़

20 लाख कीमत के 125 गुम मोबाइल को पुलिस ने किया वापस, लोगों के चेहरे पर लौटी खुशी…

20 लाख कीमत के 125 गुम मोबाइल को पुलिस ने किया वापस, लोगों के चेहरे पर लौटी खुशी…

छत्तीसगढ़ के कबीरधाम में पुलिस ने 20 लाख कीमत के 125 गुम मोबाइल को उनके मालिक को वापस किया। इन मोबाइल फोनों को पुनः प्राप्त करने से लोगों के चेहरों पर खुशी देखी गई।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र कुमार बद्येल ने बताया कि जिला साइबर सेल द्वारा लंबित गुम मोबाइल के आवेदन व सीईआईआर पोर्टल से प्राप्त आवेदन में से वर्तमान में कुल 125 नग विभिन्न कंपनी के मोबाइल फोन कीमत करीब 20 लाख रुपए के थे, जो जिला और आसपास के क्षेत्रों से बरामद किए गए। इन सभी मोबाइल फोनों को उनके सही मालिक को वापस किया गया।

READ MORE-  अरबपति शिवा साहू सहित 08 आरोपियो को सरसिवा पुलिस ने किया गिरफ्तार.....

कबीरधाम साइबर सेल के टीआई आशीष कंसारी प्रभारी ने बताया कि तीन महीने के भीतर दूसरी बार गुम मोबाइल का वितरण किया गया है, जबकि 2024 में अब तक 6 महीने में कुल 240 नग मोबाइल को रिकव्हर किया गया है।

गुम मोबाइल अभियान जारी रहेगा। भविष्य में अगर मोबाइल गुम हो जाए, तो लोग ऑनलाइन CEIR पोर्टल www.ceir.gov.in पर जाकर “BLOCK STOLEN/LOST MOBILE” के संबंध में आवश्यक जानकारी अपलोड कर मोबाइल गुम की घर बैठे रिपोर्ट कर सकते हैं। इसके अलावा, थाने में भी इसकी सुविधा उपलब्ध है।

Related Articles

Back to top button