Press "Enter" to skip to content

ब्रेकिंग न्यूज VIDEO:- ट्रेन के सामने कूदकर युवक ने आत्महत्या:- युवक की नही हुई पहचान, कई टुकड़ों में बिखरा मिला शरीर का हिस्सा ….

जांजगीर चांपा जिले के कल्याणपुर फाटक के पास ट्रेन के सामने कूदकर एक अज्ञात युवक ने आत्महत्या की है मृतक युवक की पहचान नही हो सकी है रेलवे फाटक से कुछ दूर मोटर साइकिल मिला है। घटना अकलतरा थाना क्षेत्र की है।

अकलतरा पुलिस से मिली जानकारी अनुसार,, आज रविवार को स्टेशन मास्टर ने बताया की एक युवक का रेलवे ट्रेक पर शव पड़ा हुआ है। पुलिस टीम घटना स्थल पर पहुंची, अज्ञात युवक के शरीर के कई हिस्सों में रेलवे ट्रेक पर बिखरा पड़ा हुआ था। शव को रेलवे ट्रेक से बीनकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

READ MORE-  दिल दहलेने वाली घटना आई सामने,पति पत्नी की मौत बना बड़ा रहस्य..पढ़िए पूरी खबर

रेलवे ट्रेक के पास एक मोटर साइकिल क्रमांक cg 10 v 1987 जिसमे चाबी लगी हुई मिली है मृतक अज्ञात युवक ने काले रंग के शार्ट, नीले रंग का जींस पहना हुआ था किसी प्रकार का पहचान पत्र नही मिला।

मोटर साइकिल के नंबर को आरटीओ से जांच करने पर प्रकाश क्षत्री ग्राम बहुरता तहसील तखतपुर जिला बिलासपुर के नाम पर दिखा है फोन के माध्यम से बात करने पर गाड़ी को बेचना बताया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

More from छत्तीसगढ़More posts in छत्तीसगढ़ »