जांजगीर चांपा में ,1 युवक की मौत,2 युवकों का अस्पताल में उपचार जारी,कारण जान कर होंगे हैरान…
जांजगीर चांपा जिले के सदर बाजार के अग्रवाल मोबाईल दुकानें के ऊपर होडिंग बोर्ड में फ्लैक्सी लगने के दौरान 11 केवी विद्युत तार की करंट लगने से तीन युवक गंभीर रूप से घायल हुए है। उपचार के लिए NKH अस्पताल लेकर पहुंचे एक युवक आशु कुमार को डॉक्टर ने जांच उपरांत मृत घोषित किया वही दो युवकों का उपचार जारी है। घटना चांपा थाना क्षेत्र की है।
मिली जानकारी अनुसार,,आज सोमवार की शाम करीबन 5 बजे सदर बाजार में अग्रवाल मोबाईल दुकान के ऊपर लगे होडिंग बोर्ड में फ्लैक्सी लगने के लिए ऊपर चढ़े हुए थे। दुकान के ऊपर से 11 केवी विद्युत तार होकर गुजरी है। जोकि तार झूला हुआ था फ्लैक्सी लगने के दौरान तेज हवा आने से तार झूलने लगे जिसमे तीनो युवक आशु कुमार 22 वर्ष ,रमाकांत पटेल 23 वर्ष , इब्रार खान 22 वर्ष उसकी चपेट में आ गए, बेहोशी हालत में जमीन पर गिर पड़े । जिसे आस पास के लोगो ने देखा और तीनो को घायल अवस्था में उपचार के लिए NKH अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने जांच उपरांत आशु कुमार को मृत घोषित किया वही रमाकांत पटेल और इब्रार खान का उपचार जारी है।
घटना की जानकारी चांपा पुलिस को मिलने पर अस्पताल पहुंची और मृतक युवक आशु कुमार भठगांव का रहने वाला है चांपा में अपने रिश्तेदार के घर रहकर काम करता था। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।