10
8
6
12
3
1
11
15
7
14
2
5
16
4
13
9
छत्तीसगढ़

स्कूटी में तीन लोग गंभीर रूप से घायल,लोगो ने किया चक्का जाम, कैसे हुई घटना, पुलिस बल तैनात……

स्कूटी में तीन लोग गंभीर रूप से घायल,लोगो ने किया चक्का जाम, कैसे हुई घटना, पुलिस बल तैनात……

 

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में जूटमिल थाना क्षेत्र में गुरूवार की दोपहर एक तेज रफ्तार इनोवा कार ने लापरवाही पूर्वक स्कूटी सवार तीन लोगों को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में स्कूटी और कार दोनों के परखच्चे उड़ गए और स्कूटी सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना ग्राम अमलीभौना के पास दोपहर ढाई बजे हुई, जब इनोवा कार क्रमांक सीजी 13 एयू 7963 के चालक ने नंदेली से रायगढ़ की ओर जाते हुए बनसिया गांव से आ रहे स्कूटी सवारों को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत जूटमिल पुलिस को सूचना दी और घायलों को अस्पताल भेजा गया।

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाओं की संख्या लगातार बढ़ रही है। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया, जिससे सड़क के दोनों ओर भारी वाहनों की लंबी कतार लग गई।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को शांत कराने का प्रयास किया। बताया जा रहा है कि घटना के बाद आरोपी इनोवा चालक वाहन को छोड़कर फरार हो गया।

पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक प्रशासन सड़क सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं करता, उनका प्रदर्शन जारी रहेगा।

Show More

Related Articles

Back to top button