छत्तीसगढ़
संस्कारधानी बिलासपुर में देश का सबसे बड़ा और भव्य महारुद्राभिषेक – अवश्य पधारें…

“संस्कारधानी बिलासपुर में देश का सबसे बड़ा और भव्य महारुद्राभिषेक – अवश्य पधारें”
संस्कारधानी बिलासपुर के समस्त सनातनी बंधुओं,यदि किसी कारणवश आप मौनी अमावस्या के पावन पर्व पर प्रयाग नहीं जा सके, तो चिंता न करें।
29 जनवरी मौनी अमावस्या के शुभ अवसर पर, सायं 4 बजे, साइंस कॉलेज मैदान, बिलासपुर में आयोजित हो रहे
देश के सबसे बड़े और प्रदेश के सबसे भव्य महारुद्राभिषेक में पधारकर पुण्यलाभ अर्जित करें
हर हर महादेव! श्री शिवाय नमस्तुभ्यं! ॐ नमः शिवाय!
इस पावन अवसर पर आप सभी सपरिवार सादर आमंत्रित हैं।
स्थान: साइंस कॉलेज मैदान, बिलासपुर
समय: सायं 4 बजे
तिथि: 29 जनवरी, मौनी अमावस्य
आइए, इस दिव्य आयोजन में शामिल होकर शिव कृपा प्राप्त करें।हर हर महादेव!