ग्राम सिवनी में हर्षोल्लास से मना 76वां गणतंत्र दिवस, शहीद राम शंकर पांडेय को दी गई श्रद्धांजलि…

ग्राम सिवनी में हर्षोल्लास से मना 76वां गणतंत्र दिवस, शहीद राम शंकर पांडेय को दी गई श्रद्धांजलि
जांजगीर-चांपा जिले के ग्राम सिवनी में 76वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विशेष रूप से भारत माता, महात्मा गांधी और बाबा साहेब अंबेडकर के तैल चित्र पर माल्यार्पण किया गया और ग्राम के वीर सपूत, शहीद राम शंकर पांडेय को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि नैला चौकी प्रभारी राकेश सूर्यवंशी रहे, जिन्होंने ध्वजारोहण किया। इसके बाद स्कूल के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने राष्ट्रगान गाकर माहौल को देशभक्ति से सराबोर कर दिया।
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीतों और भाषणों के माध्यम से स्वतंत्रता संग्राम और संविधान की महत्ता पर प्रकाश डाला। वक्ताओं ने गणतंत्र दिवस के महत्व पर अपने विचार व्यक्त किए और देश की प्रगति में योगदान देने की प्रेरणा दी।
ग्रामवासियों, शिक्षकों, छात्र-छात्राओं और विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति में यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
76वें गणतंत्र दिवस के इस अवसर पर ग्राम सिवनी में देशभक्ति की भावना का अनोखा संगम देखने को मिला। इस तरह के कार्यक्रम हमें अपनी जड़ों से जोड़े रखते हैं और राष्ट्र के प्रति हमारा दायित्व याद दिलाते हैं।