छोटे छोटे बच्चो ने विधायक व्यास कश्यप को दिया आवेदन VIDEO :- लिखी ऐसी बात की तुंरत प्रस्ताव देने सरपंच को कहा क्या था वाक्य पढ़े खास खबर….
छोटे छोटे बच्चो ने विधायक व्यास कश्यप को दिया आवेदन VIDEO :- लिखी ऐसी बात की तुंरत प्रस्ताव देने सरपंच को कहा क्या था वाक्य पढ़े खास खबर….
जांजगीर चांपा जिले के ग्राम पोड़ी राछा में छोटे छोटे बच्चो ने विधायक व्यास कश्यप के आवेदन दिया जिसमे बच्चो ने अपने हैंड राइटिंग में लिखा था “स्कूल जाने के लिए रास्ता बनवा दो प्लीज” विधायक ने उनके आवेदन को गंभीरता से लिया और सरपंच को मौके पर ही प्रस्ताव देने की बात कही। ताकि बरसात के दिनों बच्चो को स्कूल जाने में परेशानी ना हो।
रोजाना की तरह विधायक व्यास कश्यप अपने विधानसभा क्षेत्र के गांव में जन समस्या निवारण शिविर आयोजित करते है। यह शिविर पोड़ी राछा गांव में लगाया गया था जिसमे ग्रामीण जानो ने अपनी अपनी समस्या से अवगत करते हुए मांग रखी। विधायक व्यास कश्यप ने सभी के बातो को प्रमुखता से सुना और समस्याओं का निराकरण करने का आश्वासन दिया। इस बीच स्कूल के छोटे छोटे बच्चे प्रीति अंचल सुलोचना और साथियों ने भी अपनी समस्या विधायक के सामने रखी जिसमे उन्होंने कहा की हमारे स्कूल जाने का रस्ता खराब है जिससे हम स्कूल समय पर नहीं पहुंच पा रहे है। विधायक जी अप स्कूल जाने वाले रास्ता को बनवा दो ना प्लीज़,, प्लीज शब्द सुनने पर विधायक व्यास कश्यप ने तुरंत सरपंच से सीसी रोड के निर्माण को लेकर प्रस्ताव भेजने को कहा और राशि जारी करने की बात कही।