10
8
6
12
3
1
11
15
7
14
2
5
16
4
13
9
छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष के पति सत्तु साहू का दुखद निधन…..

साहू समाज अध्यक्ष सत्तु साहू का दुखद निधन भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष के पति थे

अकलतरा भाजपा के वरिष्ठ नेता, पूर्व नगर मंडल महामंत्री तथा पूर्व साहू समाज अकलतरा अध्यक्ष सत्तु साहू का दुखद निधन आज सुबह 11.30 पर हों गया है । वे कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे और अपोलो में उनका उपचार चल रहा था इस दुखद समाचार से अकलतरा नगर में शोक की लहर दौड़ गयी है । सत्यनारायण साहू सत्तु साहू के नाम से जाने जाते थे और उन्होंने अपना जीवन सब्जी बेचने से शुरू किया और राजनीति तक पहुंचे और आज भी वे सब्जी का धंधा कर रहे थे। आज भी वे सब्जी मंडी विक्रेता संघ के अध्यक्ष हैं । उनका मानना था कि जिस व्यवसाय ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया है वे उसे नहीं छोड़ेंगे । लगभग दो दशक से भी ज्यादा समय से वे राजनीति में रहे और उनका जीवन निरापद रहा । विवादों से वे सदा दूर रहें । हमेशा सब को सम्मान देना, सबको सामने से आकर समस्या पूछना और हल करने की कोशिश करना उनके स्वभाव का हिस्सा रहा है। उनके साथ उनकी धर्मपत्नी श्रीमती रजनी साहू भी राजनीति में आयी और वे आज भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष के पद पर हैं । आज उनके निधन से से एक अच्छे व्यक्ति, एक निष्णांत कार्यकर्ता एक राजनीतीज्ञ की क्षति हुई है जो भरी नहीं जा सकती है।

Show More

Related Articles

Back to top button