Viral video:- पहाड़ से रील बनाने जलप्रपात में युवक कूदा हुई मौत,दोस्त बचाने में रहे असफल,सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल….

Viral video:- पहाड़ से रील बनाने जलप्रपात में युवक कूदा हुई मौत,दोस्त बचाने में रहे असफल,सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
डेस्क cg voice/प्रदेश के कोरिया जिले के गौरघाट जलप्रपात से एक खौफनाक घटना सामने आई है, जहां एक 22 वर्षीय युवक राहुल की रील बनाते समय मौत हो गई। बताया जा रहा है कि राहुल सोशल मीडिया पर हिट होने के लिए जलप्रपात से छलांग लगा रहा था, जिसके दौरान यह हादसा हुआ। उसके दोस्त इस पूरे दृश्य को शूट करने में व्यस्त थे और उसे बचाने में असफल रहे।
हादसे के पांच दिन बाद रेस्क्यू टीम ने राहुल का शव बरामद किया। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें राहुल को जलप्रपात से कूदते और पेट के बल गिरते देखा जा सकता है। आशंका है कि गिरते समय वह बेहोश हो गया था।
इस हादसे ने सोशल मीडिया पर रील बनाने की बढ़ती प्रवृत्ति और उससे जुड़े खतरों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे इस तरह के खतरनाक स्टंट न करें और अपनी जान को जोखिम में न डालें। मगर इस वीडियो की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
Video:– https://youtu.be/RrLQ7yokBsA?si=QWu-G4qrOPnvB14K