Big News ट्रक और बस के बीच भीषण हादसा, दो की मौत, 12 छात्र घायल…

Big News ट्रक और बस के बीच भीषण हादसा, दो की मौत, 12 छात्र घायल
छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में 19 जनवरी की रात लगभग 1:00 बजे कोंडागांव के नए बस स्टैंड के सामने चिखलपुटी राजमार्ग पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ। रायपुर से जगदलपुर की ओर जा रहे ट्रक और जगदलपुर से रायपुर की ओर जा रही बस की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस दर्दनाक हादसे में बस चालक और एक शिक्षक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
बस में सवार 12 छात्रों को चोटें आई हैं, जिनमें चार की हालत गंभीर बताई जा रही है। गंभीर रूप से घायल छात्रों को तत्काल बेहतर इलाज के लिए जगदलपुर और रायपुर रेफर किया गया है।
बताया जा रहा है कि बस में मोहला मानपुर जिले के स्कूली छात्र सवार थे, जो बस्तर में भ्रमण कर चित्रकूट, दंतेवाड़ा, और बारसूर से वापस मोहला मानपुर जा रहे थे। इसी दौरान देर रात कोंडागांव के पास उनकी बस दुर्घटना का शिकार हो गई।
घटनास्थल पर पुलिस और राहत दल ने पहुंचकर घायल छात्रों को अस्पताल पहुंचाया। हादसे के बाद से इलाके में शोक का माहौल है।