10
8
6
12
3
1
11
15
7
14
2
5
16
4
13
9
छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

खुद को बताया इस मंत्रालय का बड़ाअधिकारी अब जेल में क्या कहा जाने के लिए पढ़े खबर

छत्तीसगढ़ के जांजगीर चाम्पा जिला के नवागढ़ थाना क्षेत्र के केरा गाँव के सरपंच लोकेश शुक्ला ने थाना मे रिपोर्ट दर्ज कराया कि 2 जुलाई को उसके मोबाईल मे फोन आया जिसमे रायपुर के सीनियर अधिकारी होने की जानकारी दी और टोल फ्री नम्बर के माध्यम से सरपंच के खिलाफ कई शिकायत होने की जानकारी दी और और उन शिकायतों की जाँच के लिए गठित टीम द्वारा जाँच मे थोड़ी भी गड़बड़ी पाए जाने पर 10 -20 लाख रूपये रिकवहरी भरने और सरपंची भी छूटने का भय दिखाया,

जाँच अधिकारियो के चाय पानी के लिए पेटीएम मे पैसा डालने को कहा

फोन करने वाले ने केरा के सरपंच को जाँच का भय दिखाया और जिस दिन फोन किया था उस दिन रविवार था, और जाँच के लिए गठित टीम तैयारी मे जुटी है सभी एक साथ मंत्रालय मे मोबाईल और सीसीटीवी कैमरा बंद कर बैठे है, सचिव के साथ मिल कर कुछ करो, सभी अधिकारी मिल कर चाय पानी के लिए फोन पे पर पैसा डालने को कहा,,और फोन पे नंबर पूछने पर मोबाईल काट दिया,

साइबर टीम ने लगाया पता, उप्र से किया गिरफ्तार

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने विशेष टीम और साइबर सेल को लगाया जिसके बाद साइबर सेल ने मोबाईल धारक की तलाश शुरू की और अलग अलग टीम उत्तरप्रदेश भेजा गया,और आरोपी को गिरफ्तार किया गया, आरोपी पुष्पेंद्र कुमार यादव उत्तर प्रदेश के झाँसी जिला कटेरा थाना के खोरयान्ना गाँव का रहने वाला है, पुलिस ने आरोपी को हिरासत मे लेकर पूछताछ की, जिसपर आरोपी ने छत्तीसगढ के कई सरपंच सचिव को निर्माण कार्य की जांच के मामले मे फोन करना स्वीकार किया है और सरपंच सचिव को डरा धमका कर पैसा वसूलना प्रमुख उद्देश्य होना बताया,,

Show More

Related Articles

Back to top button