10
8
6
12
3
1
11
15
7
14
2
5
16
4
13
9
छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

जांजगीर चांपा नहर में मिला बुजुर्ग व्यक्ति का शव:-पानी में डूबे से हुई मौत,शाम से था लापता,जांच में जुटी पुलिस 

जांजगीर चांपा नहर में मिला बुजुर्ग व्यक्ति का शव:-पानी में डूबे से हुई मौत,शाम से था लापता,जांच में जुटी पुलिस

 

जांजगीर चांपा जिले के ग्राम दूरपा – मुड़पार से होकर गुजरी नहर में तैरता हुआ बुजुर्ग व्यक्ति का शव मिला है। जिसकी पहचान सोहन बंजारे 69 वर्ष के रूप में हुई है। शाम से लापता था, नहर के पानी में डूबने से मौत हुई है शिवरीनारायण पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

शिवरीनारायण पुलिस से मिली जानकारी अनुसार,, ग्राम दूरपा – मुड़पार नहर में अज्ञात शव देखने की सूचना मिलने पर पुलिस टीम पहुंची और लोगो की मदद से शव को बाहर निकाला गया। जिसकी पहचान सोहन बंजारे 69 वर्ष के रूप में हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

परिजनों ने बताया कि शनिवार की शाम को घर से घूमने के लिए निकले थे जिसके बाद से देर शाम रात तक घर नहीं पहुंचे जिसपर आस पास तलाश की मगर कुछ पता नहीं चला था।

वही गांव के कुछ लोगो का कहना था कि दोनों गांव दूरपा – मुड़पार के बीच बने पुल पर शाम को बैठा देखा गया था। अंदेशा लगाया जा रहा है कि शाम के समय सोहन बंजारे सौच के लिए नहर तरफ गया होगा तभी नहर में पैर फिसला होगा जिससे पानी में डूबने से मौत हुई है।

फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण पता चल पाएगा।

Show More

Related Articles

Back to top button