जांजगीर-चांपा
स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय अकलतरा में 77वाँ स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय अकलतरा में 77वाँ स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें AICC की सदस्या श्रीमती मंजू सिंह ने ध्वजारोहण किया एवं अपने उदबोधन में उन्होंने बच्चों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। विशिष्ट अतिथि के रूप में शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष श्री सतीश दीवान, युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष श्री अंकित सिसेदिया, एल्डरमेन श्रीमती आशा दीवान, खेलविभूति श्री रामभरोस कैवर्त्य भौजूद थे। इस अवसर पर बच्चों का अलंकरण समारोह के अंतर्गत मुख्य अतिथि महोदया के द्वारा विभिन्न पदाधिकारीयों को पदक लगाया गया। बच्चों के द्वारा मार्च पास्ट किया गया एवं रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गयी। इस अवसर पर प्राचार्या श्रीमती गीता सिंह, प्रधान पाठक सूरज चौबे एवं सभी स्टाफ तथा पालकगण उपस्थित थे।