हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें

छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

महानदी के करही रेतघाट से लगातार हो रही रेत की चोरी…बेखौफ खुलेआम चल रहा कारोबार, ट्रैक्टर से रेत निकालकर हाइवा में कर रहे परिवहन, किसका मिल रहा संरक्षण नही हो रही कार्रवाई

जांजगीर चाम्पा – जिले के बिर्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत महानदी के करही रेत घाट के आस पास से रेत माफिया लगातार रेत की चोरी कर रहे है, जो बड़े ही योजनाबद्ध तरीके से इस अवैध कारोबार को अंजाम दे रहे है, बिना रेत रॉयल्टी के रेत माफिया ट्रैक्टर से रेत निकालकर हाइवा में लोड करते है और मनमानी कीमतों पर बाज़ार में बेंच कर शासन को लाखों का चूना लगा रहे है, जिसकी शिकायत भी क्षेत्रवासियों द्वारा की जाती है लेकिन अब तक इन रेत माफियाओं के खिलाफ़ कार्रवाई नही हुई है। गौरतलब है कि महानदी के रेत की अच्छी क्वालिटी की वजह से यहाँ के रेत की डिमांड बाज़ार में है लिहाज़ा महानदी के करही रेतघाट के आस पास से ये रेत माफिया बेखौफ रेत की चोरी कर बिना रॉयल्टी के दूर दूर तक बेंच रहे है। यह काम खनिज विभाग और पुलिस विभाग के आंखों के सामने किया जा रहा है बावजूद इसके कोई भी इन पर कारवाई करने की हिम्मत नही जुटा पा रहा। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने साफ निर्देश दिए है कि रेत माफियाओं के ख़िलाफ़ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए बावजूद इसके जिले के खनिज विभाग और संबंधित बिर्रा थाने की पुलिस इन रेत चोरों के खिलाफ़ कार्रवाई न कर सीधा संरक्षण दे रही है, जिससे इनके हौसले बुलंद है। रेत माफियाओं की हद तो यहाँ तक हो गई है कि कोई इनका विरोध करता है तो उन्हें जान से मारने की धमकी दी जाती है। बहरहाल अब देखना होगा कि हाईटेक होती रेत चोरी के मामलों में आखिर जिला खनिज विभाग और पुलिस विभाग कब कार्रवाई करती है।

READ MORE-  सच में होते हैं कानून के हाथ लंबे:- 15 दिनों में चोरों को पुलिस ने उड़ीसा से पकड़ा, मनका दाई मंदिर में चोरी की घटना को दिया था अंजाम..
Show More

Related Articles

Back to top button