10
8
6
12
3
1
11
15
7
14
2
5
16
4
13
9
छत्तीसगढ़

बुजुर्ग भाई-बहन के हत्याकांड का किया खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार, हत्या की वजन जानकार उड़ जाएगा होश…

बुजुर्ग भाई-बहन के हत्याकांड का किया खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार, हत्या की वजन जानकार उड़ जाएगा होश…

 

हत्या और लूटपाट के इरादे से घर में घुसे आरोपी, एक युवती भी शामिल,सीसीटीवी फुटेज से मिली अहम सुराग, अंतरराज्यीय ऑपरेशन में हत्यारे गिरफ्तार

 

रायगढ़, 21 जनवरी 2025। कोतवाली पुलिस ने पुरानी हटरी में हुए बुजुर्ग भाई-बहन की हत्या के मामले को सुलझाते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल द्वारा गठित विशेष टीम ने हत्या और चोरी की वारदात में शामिल दो युवकों और एक युवती को गिरफ्तार किया है।

12-13 जनवरी की दरमियानी रात कोतवाली थाना क्षेत्र के पुरानी हटरी में सीताराम जयसवाल (78 वर्ष) और उनकी बहन अन्नपूर्णा जयसवाल (68 वर्ष) की हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी किशन शर्मा और अतुल डनसेना की पहचान की गई।

आरोपी किशन शर्मा ने अपने ममेरे भाई सीताराम के घर में बड़ी रकम होने की आशंका के चलते चोरी और हत्या की योजना बनाई थी। उसने अतुल डनसेना और अपनी मंगेतर दिव्या सारथी के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया। तीनों आरोपी घटना के बाद दिल्ली फरार हो गए थे, जिन्हें झांसी में आरपीएफ की मदद से गिरफ्तार किया गया।

आरोपियों के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, कपड़े, मास्क, ग्लव्स और मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस टीम में शामिल सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया।

Show More

Related Articles

Back to top button