
Big News फोर्स ने किया बड़ा ऑपरेशन:- 27 नक्सलियों का एनकाउंटर, 16 के शव बरामद, 1 करोड़ का इनामी ढेर…
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। इस ऑपरेशन में अब तक 27 नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि हुई है, जिनमें 1 करोड़ रुपये का इनामी जयराम उर्फ चलपति समेत कई कमांडर भी शामिल हैं। फोर्स ने 16 नक्सलियों के शव और हथियार बरामद किए हैं।
सूत्रों के अनुसार, छत्तीसगढ़ और ओडिशा पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन के तहत रविवार रात से ही मुठभेड़ जारी है। भालू डिग्गी जंगल में करीब 1000 जवानों ने 60 नक्सलियों को घेर रखा है। ड्रोन से निगरानी के बीच रुक-रुककर फायरिंग हो रही है।
इस ऑपरेशन में SOG, CRPF और स्थानीय पुलिस की 10 टीमें शामिल थीं। मुठभेड़ में एक जवान घायल हुआ है, जिसे एयरलिफ्ट कर रायपुर लाया गया है।
गरियाबंद SP निखिल राखेचा, ओडिशा के नुआपाड़ा SP राघवेंद्र गूंडाला, DIG नक्सल ऑपरेशन अखिलेश्वर सिंह, और कोबरा कमांडेंट डीएस कथैत ऑपरेशन की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। इस कार्रवाई को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि नक्सलवाद अब अपने अंतिम चरण में है।
इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और भाटीगढ़ स्टेडियम को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। तीन आईईडी भी बरामद किए गए हैं। मुठभेड़ अब भी जारी है और सुरक्षा बलों ने नक्सलियों को तीन किलोमीटर के दायरे में घेर लिया है।