स्कूटी में गांजा सप्लाई करने आए युवक-युवती गिरफ्तार, 2.6 किलो गांजा बरामद…

स्कूटी में गांजा सप्लाई करने आए युवक-युवती गिरफ्तार, 2.6 किलो गांजा बरामद…
बिलासपुर के सरकंडा क्षेत्र में पुलिस ने गांजा सप्लाई करने आए एक युवक और युवती को गिरफ्तार किया है। दोनों रेलवे स्टेशन से स्कूटी में गांजा लेकर आ रहे थे। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर उन्हें लिंगियाडिह नर्सरी के पास रोक लिया।
तलाशी के दौरान स्कूटी की डिक्की से 2 किलो 600 ग्राम गांजा बरामद हुआ। गिरफ्तार युवती चंद्रप्रभा सिदार, सक्ती जिले के बाराद्वार की निवासी है, जबकि युवक अनिश गुप्ता, टिकरापारा मन्नू चौक का रहने वाला है। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
पूछताछ में दोनों ने खुलासा किया कि उन्हें यह गांजा कोटा क्षेत्र के गनियारी निवासी विनोद कुमार ने सप्लाई करने दिया था। पुलिस अब फरार आरोपी विनोद की तलाश में जुटी है और उसके ठिकानों पर दबिश दे रही है। थाना प्रभारी निलेश पांडेय ने बताया कि क्षेत्र में नशे के कारोबार को रोकने के लिए लगातार कार्रवाई जारी है।