छत्तीसगढ़

मेडिकल व्यापारी का जला हुआ मिला शव,शव की हालत खराब जांच में जुटी पुलिस….

मेडिकल व्यापारी का जला हुआ मिला शव,शव की हालत खराब जांच में जुटी पुलिस….

छत्तीसगढ़ के राजनादगांव में एक मेडिकल व्यापारी का शव जली हालत में मिली है। शव को रेलवे गोदाम के पास में शव फेका गया होगा,हत्या की आशंका जताई जा रही है। मौके पर पुलिस की टीम और डॉग स्क्वाड टीम, फोरेंसिक की टीम पहुंची हुई है। जांच पड़ताल की जा रही है।

मृतक की पहचाना अवि खंडेलवाल 32 वर्ष के रूप में की गई है। जोकि मेडिकल व्यापारी था। सीट कोतवाली पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जांच पड़ताल के बाद पूरे मामले का खुलासा हो सके गा। पीएम रिपोर्ट आने के बाद कुछ कहा जा सकता है।

READ MORE-  जांजगीर चांपा में महिला से 2 वर्ष से डरा धमका आरक्षक करता रहा दुष्कर्म हुआ गिरफ्तार,,क्या है कहानी पढ़िए खास खबर...

Related Articles

Back to top button