जांजगीर-चांपा /जिले के नकटी डीह में आज दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत आजीविका ऋण मेले का आयोजन किया गया। कलेक्टर आकाश छिकारा के निर्देशन में आयोजित इस मेले में 13 करोड़ 7 लाख रुपए से अधिक की ऋण राशि स्वीकृत की गई। मेले में अतिथियों ने हितग्राहियों को ऋण स्वीकृति आदेश की प्रति प्रदान की।
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का शुभकामना संदेश “विष्णु की पाती” भी वितरित किया गया। मुख्यमंत्री ने संदेश में आवासहीन परिवारों को पक्के मकान देने के सरकार के प्रयासों पर संतोष व्यक्त किया और हितग्राहियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य गगन जयपुरिया, जनपद पंचायत सदस्य सुनिल बरेठ, सीईओ प्रज्ञा यादव और अन्य अधिकारी-कर्मचारी तथा जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।