अक्षय ऊर्जा दिवस पर विद्युत मंडल के ठेका कर्मियों का सम्मान,भारत तिब्बत सहयोग मंच का आयोजन

“राष्ट्र निर्माण में कर्मवीरों का महत्वपूर्ण स्थान है समाज के सभी अंगों के समन्वित प्रयास से देश तरक्की की राह में आगे बढ़ेगा” – प्रशांत सिंह ठाकुर
जांजगीर – भारत तिब्बत सहयोग मंच जांजगीर जिला इकाई के द्वारा अक्षय ऊर्जा दिवस के अवसर पर विद्युत विभाग के ठेका कर्मियों का सम्मान किया गया। स्थानीय देवी दाई मंदिर परिसर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा सोशल मीडिया प्रदेश प्रभारी प्रशांत सिंह ठाकुर उपस्थित रहे, उन्होंने इस अवसर पर समस्त कर्मचारियों का अभिनंदन करते हुए कहा कि “राष्ट्र निर्माण में कर्मवीरों का महत्वपूर्ण स्थान है, समाज के सभी अंगों के समन्वित प्रयास से देश तरक्की की राह में आगे बढ़ेगा, विद्युत मंडल के कर्मी धूप छांव भरी बरसात के गिरते पानी में अपने खुद के परवाह किये बगैर विद्युत आपूर्ति हेतु निरंतर कार्य करते रहते हैं, समाज के अभिन्न अंग के रूप में विद्युत कर्मी अपनी सेवा दे रहे हैं, आज भारत तिब्बत सहयोग मंच इन श्रम वीरो का सम्मान किया यह निश्चित ही सराहनीय है।”
कार्यक्रम को भारत तिब्बत सहयोग मंच के युवा शाखा के प्रदेश महामंत्री अनुराग तिवारी ने भी संबोधित किया
ज्ञात हो भारत तिब्बत सहयोग मंच समय समय पर ऐसे श्रमिक जो नव राष्ट्र निर्माण में कार्यरत है उनका सम्मान करती रही है।
कार्यक्रम का संचालन मंच के प्रदेश मंत्री अभिमन्यु राठौर एवं आभार मंच के जिलाध्यक्ष सुदीप उपाध्याय ने किया।
उक्त कार्यक्रम में अनुराग तिवारी, अभिमन्यु राठौर, सुदीप उपाध्याय, श्याम यादव, सुरेंद्र यादव, सूर्यप्रताप सिंह भोल, राहुल सेन, हरीश, बरातू, शिवरतन, राकेश, चितरंजन, ऋषि, शेखर, त्रिभुवन, खंडगिरि, डाँक्टर प्रसाद, आकाश, रामसागर, रामचरित सहित मंच के कार्यकर्ता व विद्युत मंडल के ठेकाकर्मी उपस्थित रहे।