जांजगीर-चांपा
सहेली के घर घूमने गई युवती के साथ छेड़छाड़ और मारपीट के आरोपी गिरफ्तार..
जांजगीर चांपा जिले के पामगढ़ थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ छेड़ छाड़ करते हुए उसके साथ आरोपी द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है। युवती ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है,जिसपर आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पामगढ़ थाना प्रभारी राकेश कुमार सूर्यवंशी से मिली जानकारी अनुसार,पीड़ित युवती ने बताया की वह अपने सहेली के घर घूमने गई हुई थी। उसी समय आरोपी कृष्ण कुर्रे आया और जबरदस्ती करते हुए हाथ को पकड़ कर छेड़खानी करने लगा मना करने पर आरोपी द्वारा मारपीट की गई है।
पामगढ़ पुलिस के द्वारा आरोपी कृष्ण कुर्रे उम्र 20 वर्ष निवासी कुथूर को हिरासत में लिया गया। पूछताछ की गई इस दौरान उसने अपना जुर्म स्वीकार किया जिसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।