10
8
6
12
3
1
11
15
7
14
2
5
16
4
13
9
छत्तीसगढ़

23वीं मिस्टर छत्तीसगढ़ बॉडीबिल्डिंग, स्पोर्ट फिजिक्स, मास्टर एवं दिव्यांग प्रतियोगिता 2025 में हल्क फिटनेस क्लब का शानदार प्रदर्शन…..

23वीं मिस्टर छत्तीसगढ़ बॉडीबिल्डिंग, स्पोर्ट फिजिक्स, मास्टर एवं दिव्यांग प्रतियोगिता 2025 की खास रिपोर्ट। इस बार जिला कबीरधाम में आयोजित इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में हल्क फिटनेस क्लब ने अपनी ताकत और प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए कई पदक अपने नाम किए हैं।

 

बॉडीबिल्डिंग की 85 किलो कैटेगरी में हर्ष कौशिक ने चौथा स्थान हासिल किया, जबकि मेंस फिजिक में चितरंजन बघेल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 60 किलो कैटेगरी में आकाश कश्यप ने पांचवां और परवेज ने 55 किलो कैटेगरी में पांचवां स्थान हासिल किया। इसके अलावा, नागेश्वर कर्ष ने 60 किलो कैटेगरी में छठवां स्थान प्राप्त कर क्लब का नाम रोशन किया।

 

हल्क फिटनेस क्लब के कोच कैलाश वर्मा और किशन वर्मा के मार्गदर्शन में क्लब के सदस्य लगातार विभिन्न प्रतियोगिताओं में जिले और प्रदेश का नाम ऊंचा कर रहे हैं।

 

हल्क फिटनेस क्लब परिवार सभी विजेताओं की इस उपलब्धि पर गर्व महसूस करता है और आने वाले समय में और भी नए प्रतिभागियों को तैयार करने में तत्पर है।

हम आपसे भी आग्रह करते हैं कि अपने व्यस्त जीवन में से कुछ समय निकालकर व्यायाम करें, क्योंकि “तन फिट तो मन हिट”।

 

 

 

Show More

Related Articles

Back to top button