10
8
6
12
3
1
11
15
7
14
2
5
16
4
13
9
मनोरंजन

गौरी खान ने शादी के 34 साल बाद धर्म बदल कबूला इस्लाम? पति-बेटे संग की हज यात्रा! वायरल हो रही फोटो…..

 

नई दिल्ली. शाहरुख खान इन दिनों अपनी एक फोटो के चलते सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं. वायरल हो रही फोटो में किंग खान अपनी हिंदू पत्नी गौरी खान और बेटे आर्यन खान के साथ मक्का में हज यात्रा करते दिख रहे हैं. इस फोटो के सामने आने के बाद से सोशल मीडिया पर चर्चा तेज हो गई है कि शायद गौरी खान ने शादी के 34 साल बाद अब अपना धर्म परिवर्तन कर लिया है. इस फोटो के अनुसार स्टार वाइफ ने अब इस्लाम कबूल कर लिया है. तो, चलिए आपको वायरल हो रही इस फोटो का सच बताते हैं-

इस वायरल तस्वीर में दावा किया गया है कि शाहरुख खान ने अपने परिवार के साथ मक्का में नए साल का स्वागत किया और वहीं उनकी पत्नी ने धर्म परिवर्तन कर इस्लाम कबूल कर लिया. हालांकि अब इस तस्वीर का सच सामने आ गया. सोशल मीडिया पर छाई य़े फोटो असल में फेक है.

AI ने बनाई फेक फोटो
एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख खान के परिवार की ये फोटो एआई द्वारा बनाई गई है. एआई की ये फोटो तेजी से वायरल होने लगी जिसके बाद गौरी के धर्म परिवर्तन की अफवाहों ने जोर पकड़ा. हालांकि ये फोटो फेक है. बता दें, गौरी खान का जन्म पंजाबी हिंदू परिवार में हुआ था.

34 साल पहले की थी शादी
कपल ने साल 1991 में शादी की थी और इस शादी से उनके तीन बच्चे- सुहाना खान, आर्यन खान और अब्राहम खान हैं. शाहरुख खान के नक्शे क़दमों पर चलकर उनकी बेटी सुहाना खान ने जोया अख्तर की ‘द आर्चीज’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था. वहीं, आर्यन खान जल्द ही बतौर डायरेक्टर फिल्मों की दुनिया में कदम रखने को तैयार हैं.

 

Show More

Related Articles

Back to top button