छत्तीसगढ़

जांजगीर चांपा में दिव्यांग की गला रेत कर हत्या:- घर से 50 मीटर दूर मिला तालाब किनारे मिला शव,हत्या की वजह अज्ञात…..

जांजगीर चांपा में दिव्यांग की गला रेत कर हत्या:- घर से 50 मीटर दूर मिला तालाब किनारे मिला शव,हत्या की वजह अज्ञात

 

जांजगीर चांपा जिले के ग्राम डोंगाकहरौद में धारदार हथियार से गला रेत कर दिव्यांग युवक की हत्या की गई है। शव घर से 50 मीटर दूर तालाब किनारे मिला शव। हत्या के बाद शव को घसीटते हुए फेका गया है। हत्या की वजह अभी अज्ञात है,घटना स्थल का क्राइम सीन एक्सपर्ट की टीम जांच कर रही है। पामगढ़ थाना क्षेत्र की घटना।

मिली जानकारी अनुसार,मनोज कुमार नट 40 वर्ष जोकि बोल सुन नही सकता है वह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ तालाब किनारे झुगी बनकर और बिखा मांग कर अपने परिवार का जीवन यापन करता था। बीती रात 10 बजे वह घर से खाना खाने के बाद निकाला था जिसके बाद घर वापस नहीं आने पर खोज बीन की मगर कुछ नहीं पता चला था। आज शनिवार की सुबह 8 बजे तालाब के किरने मनोज कुमार नट का मृत अवस्था में शव घर से 50 मीटर दूर तालाब के किनारे मिला है।

READ MORE-  छात्रावास की 16 साल की छात्रा हुई गर्भवती, छात्रावास अधीक्षक निलंबित, जांच टीम को दो दिनों के भीतर देनी होगी रिपोर्ट... क्या है मामला पढ़िए पूरी खबर....

डीएसपी अनिल कुर्रे ने बताया की घटना की जानकारी मिलने पर पामगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची हुई थी। क्राइम सीन एक्सपर्ट को भी घटना स्थल में बुलाया गया। जहा आस पास के खून के निशान मिले है जिसे जांच के लिए सेपल को लेकर लैब भेजा जाएगा। शव का पोस्टमार्टम रिपोर्ट अपने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी। हत्या किस वजह से की गई है और हत्या के पीछे कोन है यह जांच के बाद पता चल पाएगा। क्या किसी से आपसी दुश्मनी, लड़ाई झगड़ा या अन्य कुछ बाते हो सकती है । पुलिस हर एंगल से जांच करेगी जल्द ही हत्यारे को पकड़ लिया जाएगा।

READ MORE-  मोदी के नेतृत्व वाली बीजेपी-एनडीए 411-422 सीटें लायेंगी - लोकप्रिय युवा भाजपा कार्यकरता सोनू तिवारी का दावा आख़िरी चरण के मतदान पश्चात

Related Articles

Back to top button