जांजगीर-चांपा
दीपक सोनी बनाये गए अखिल भारतीय बजरंग वाहिनी विधानसभा संगठन मंत्री…
दीपक सोनी बनाये गए अखिल भारतीय बजरंग वाहिनी विधानसभा संगठन मंत्री…
दीपक सोनी को अखिल भारतीय बजरंग वाहिनी विधानसभा संगठन मंत्री बनाया गया ।
अखिल भारतीय बजरंग वाहिनी जांजगीर चांपा जिला प्रमुख (युवा शक्ति)योगेश चौहान प्रदेश सचिव प्रमोद सागर की अनुशंसा पर राष्ट्रीय प्रमुख अरविंद श्रीवास्तव के निर्देश पर छत्तीसगढ़ प्रभारी नारायण गन्धर्व ने *श्री दीपक सोनी को विधानसभा संगठन मंत्री मनोनीत किया!* *श्री दीपक ने वाहिनी के उत्तरदायित्व को स्विकार करते हुए कहा कि मैं हिन्दूत्व एवं सनातन धर्म के प्रति पूरी निष्ठा पूर्वक कार्य करूंगा एवं इस अखिल भारतीय बजरंग वाहिनी संगठन के माध्यम से पूरे राष्ट्र को एक सूत्र में बांधने का कार्य करूंगा। इसी आशा के साथ अखिल भारतीय बजरंग वाहिनी ने उनके उज्जवल भविष्य के कामना करते हुए बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी..।