जांजगीर चांपा के मां भवानी मंदिर में हेलमेट पहनकर आर्टिफिशियल श्रृंगार जेवर की चोरी, CCTV में चोर हुआ कैद, जांच पड़ताल में जुटी पुलिस
जांजगीर चांपा के मां भवानी मंदिर में हेलमेट पहनकर आर्टिफिशियल श्रृंगार जेवर की चोरी, CCTV में चोर हुआ कैद, जांच पड़ताल में जुटी पुलिस
जांजगीर चाम्पा जिले के पंतोरा गाँव में प्रसिद्ध माता भवानी मंदिर में 16 जनवरी की रात चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। चोरी की घटना मंदिरा में गए सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। ग्रामीणों ने मामले की लिखित शिकायत पंतोरा चौकी में दी। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरु की है।
मिली जानकारी अनुसार,पंतोरा गाँव के प्रसिद्ध मां भवानी मंदिर के भक्तो में आज सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब मंदिर के पुजारी ने पूजा के लिए मंदिर का गेट खोला, और मूर्तियों को देखा जहा माँ भवानी के श्रृंगार के लिए पहनाए गए आभूषण गायब हो गए थे। मंदिर में चोरी होने की सूचना ग्रामीणों को मिलते ही सभी मंदिर पहुचे और पंतोरा पुलिस को मामले की सूचना दी। लोगो के आस्था के केंद्र भवानी मंदिर में चोरी की घटना की सूचना मिलने के बाद पंतोरा पुलिस मौके में पहुची और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट के साथ जांच शुरु की,और मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरा से फुटेज खंगालना शुरु किया।
सीसीटीवी में कैद हुआ चोरी करते आरोपी,
पंतोरा पुलिस ने मंदिर के गर्भ गृह में लागे सीसीटीवी कैमरा के फुटेज का निरीक्षण किया और रात 12:51 में मंदिर का ताला तोड़ कर एक युवक को मंदिर के अंदर प्रवेश करते देखा, और 12:53 तक मंदिर के अंदर मूर्ति में पहनाए गए गहनो को कैची से काट कर अपने पैंट की जेब में रखते नजर आया है, आरोपी ने अपना पहचान छुपाने के लिए हेलमेट पहन लिया था और साल से पूरे शरीर की ढँक लिया था।पुलिस अब इस फुटेज को लेकर लोगो तक पहुंचेगी और आरोपी की पहचान करेंगी
पंतोरा चौकी प्रभारी दिलीप सिंह ने बताया कि भवानी मंदिर में चोरी की सूचना के बाद पुलिस टीम मौके में पहुंची और जाँच शुरू कर दी है, सीसीटीवी फूटेज से आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है, मंदिर में कितने की चोरी हुई है उसका अभी अंदाजा नहीं लगा पाया है, पुजारी के मुताबिक देवी का श्रृंगार आर्टिफिसियल गहनो से किया गया था।