Cg voice News :- मंदिर में 3 नकाब पोस चोरों ने की थी चोरी:- दान पेटी से 1-1.25 लाख रुपए की चोरी,एक आरोपी गिरफ्तार 2 अन्य है फरार

महामाया मंदिर में 3 नकाब पोस चोरों ने की थी चोरी:- दान पेटी से 1-1.25 लाख रुपए की चोरी,एक आरोपी गिरफ्तार 2 अन्य है फरार
जांजगीर चांपा जिले के अकलतरा के महामाया मंदिर में 16- 17 जनवरी की दरमियानी रात की दान पेटी से लाखो रुपए पैसे की चोरी का एक आरोपी रॉकी भारतेंदु 19 वर्ष को पुलिस ने गिरफ्तार किया है वही चोरी के मामले के दो अन्य आरोपी फरार है। जिनकी तलाश जारी है। सीसीटीवी कैमरे में चोरी की घटना कैद हुई थी। अकलतरा थाना क्षेत्र की है घटना
महावीर यादव ने अकलतरा थाने में महामाया मंदिर में अज्ञात चोरों के द्वारा मंदिर के दान पेटी के तले को तोड़ कर उसमें रखे लगभग 1- 1.25 लाख रुपए की चोरी होने की एफआईआर दर्ज कराई थी। जिसपर अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू की गई थी।
अकलतरा थाना प्रभारी मणिकांत पाण्डेय ने बताया कि मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच पर पता चला कि तीन नकाब पोस पहने चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था। इस दौरान पूर्व में चोरी के मामले गिरफ्तार हुए आरोपियों से एक पूछताछ की गई। वही मंदिर परिसर में युवक रॉकी भारतेंदु को घूमते हुए देखा गया था। जिसके आधार पर युवक रॉकी भारतेंदु को पुलिस गुरु घासीदास मोहल्ले उसके मामा के घर पहुंचे मगर वह नहीं मिला वही युवक रॉकी भारतेंदु को मूल निवास घोघरा पारा पंडरिया जिला कवर्धा से पुलिस हिरासत में लिया गया और चोरी के मामले में पूछताछ करने पर अपने 2 अन्य साथियों के साथ मंदिर के दान पेटी से पैसे चोरी करने की बात स्वीकार की है।
कब्जे से मिला 42 सौ नगदी रकम और आवाजर जब्त
इस दौरान चोरी की घटना में उपयोग किए गए हथौड़ा, पेचकश ओर आरोपी रॉकी भारतेंदु के पास से 42 सौ रुपए नगदी रकम बरामद किया गया है ।जिसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है वही चोरी में शामिल दो अन्य आरोपी फरार है जिनकी तलाश पुलिस कर रही है।