बलौदा, कोरबा से बिलासपुर की ओर जा रहे कार का माजदा के साथ टक्कर ,
बलौदा, कोरबा से बिलासपुर की ओर जा रहे कार का माजदा के साथ टक्कर ,
आकाश सोनी….जांजगीर चांपा जिले मे बलौदा थाना क्षेत्र के कोरबा रोड बलौदा के सब्जी बाजार के पास एक कार , माजदा से टकराने से सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है। वही वाहन चला रहे चालक को हल्की चोट आई है। माजदा के सामने आये कुत्ते को बचाने के दौरान यह हादसा हुआ है।
मिली जानकारी अनुसार,बलौदा कोरबा रोड में एक बड़ा हादसा होने से टला, कार क्रमांक सीजी 12 बी के 74530का चालक वाहन को लेकर कोरबा से बिलासपुर की ओर एक माजदा के पीछे-पिछे जा रहा था। तभी रास्ते में माजदा के सामने अचानक एक कुत्ता आगया जिसे बचाने के लिए माजदा चालक ने ब्रेक लगाया जिससे पिछे से आरही कार किआ माजदा के पिछे जा टकराया। जिससे कार का सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है ।वही चालक को मामूली चोट आई है । एक बड़ा हादसा होने से टला।