10
8
6
12
3
1
11
15
7
14
2
5
16
4
13
9
एक्सीडेंटजांजगीर-चांपा

मडवा प्लांट रोड में अनियंत्रित होकर बोलेरो वाहन जा टकराई पेड़ से चालक को आई हल्की चोट

मडवा प्लांट रोड में अनियंत्रित होकर बोलेरो वाहन जा टकराई पेड़ से चालक को आई हल्की चोट

आकाश सोनी/जांजगीर चांपा जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के मडवा प्लांट रोड में एक बोलेरो वाहन पेड़ से टकराने से सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है। वही वाहन चला रहे चालक को हल्की चोट आई है। गाय को बचाने दौरान यह हादसा हुआ है।

मिली जानकारी अनुसार,मडवा प्लांट रोड में एक बड़ा हादसा होने से टला, बोलेरो नीओ क्रमांक सीजी 12 बीएल 7715 का चालक वाहन को लेकर प्लांट की ओर जा रहा था। तभी रास्ते गाय सामने आ गई जिसे बचने के दौरान बोलेरों वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे पेड़ से जा टकराया। जिससे बोलेरो वाहन का समने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है ।वही चालक को मामूली चोट आई है । एक बड़ा हादसा होने से टला।

Show More

Related Articles

Back to top button