जांजगीर-चांपा
बजरंग दल के कुछ सदस्यों ने बचाई गौ माता की जींदगी, अज्ञात व्यक्ति द्वारा पकड़ कर ले जा रहे थे गौ माता को..
रिपोर्टर.आकाश सोनी, जिला जांजगीर चांपा के बलौदा, गांव बछौद में सुबह करीब 8बजे ,4 बाहरी व्यक्ति द्वारा गौ माता को बांध कर चोरी कर गांव से बाहर ले जा रहे थे, इसकी जानकारी बजरंग दल बछौद के एक सदस्य ने बजरंग दल को दी, जिसके पश्चात बजरंग दल बछौद के सदस्यों द्वारा गौ माता की रक्षा और उन बाहरी व्यक्तियों को पकड़ने उनके पास पहुंचे,जहां गायों को छोड़कर वे भाग नीकले ,
बजरंगी भाईयों द्वारा गौ माता को वापिस गांव के खेत खलिहान में चारा चरने के लिए आजाद कर दिया और अपने गांव वालो तक भी यह संदेश पहुंचा दिया की गांव में कोई भी बाहरी व्यक्ति अगर गौ माता को लेजाता दिखे, तो उसको लेजाने से रोके और इसकी सूचना तुरंत बजरंग दल वालो को दे हमारे गांव से या गांव के आस पास से एक भी गौ माता बाहर नहीं जानी चाहिए !!*