Press "Enter" to skip to content

जांजगीर चांपा में परिवहन विभाग एवं पुलिस विभाग द्वारा किया गया बस चेकिंग की कार्यवाही…

जांजगीर चांपा में परिवहन विभाग एवं पुलिस विभाग द्वारा किया गया बस चेकिंग की कार्यवाही…

 

जांजगीर-चांपा 13 जुलाई 2024/ स्कूल बसों के संचालन में अनियमितता संबंधी शिकायतें प्राप्त हुई थी। इसी तारत्मय में 11 जुलाई 2024 को परिवहन विभाग एवं पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही किया गया।

जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि वाहनों के चेकिंग के दौरान सेंट जेवियर स्कूल अकलतरा के 3 वाहनों से रू20,000/- का शमन शुल्क व रू. 77000/- टैक्स जमा करचाया गया। लायंस डीएव्ही स्कूल अकलतरा के 2 वाहनों पर रू10,000/- शमन शुल्क जमा करवाया गया। इस प्रकार 5 वाहनों पर कुल रू.30,000 शमन शुल्क वसूलने की कार्यवाही किया गया है एवं मोटरयान नियमों के तहत वाहन संचालन की सख्त हिदायत दी गई है। उन्होंने स्कूल बस संचालकों को विशेष रूप से सूचित किया है कि भविष्य में भी समय-समय पर इस प्रकार की चेकिंग कार्यवाही होती रहेगी। अतः जिले के सभी वाहन स्वामी अपने वाहनों का टैक्स, बीमा, फिटनेस, प्रदूषण आदि दस्तावेज अद्यतन रखें, ताकि अनावश्यक परेशानी व जुर्माना से बचा जा सके।

READ MORE-  रफ्तार का कहर, पंचायत सचिव की गई जान..दर्दनाक हादसा...
More from छत्तीसगढ़More posts in छत्तीसगढ़ »