जंगली हाथी की करंट से मौत,आरोपी गिरफ्तार..

जंगली हाथी की करंट से मौत,आरोपी गिरफ्तार..
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में खेत में करंट प्रवाहित तार बिछाकर जंगली हाथी की मौत का मामला सामने आया है। वन विभाग की टीम ने इस मामले में आरोपी आनंद राम को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।
धरमजयगढ़ वन मंडलाधिकारी अभिषेक जोगावत ने बताया कि घटना 21 जनवरी को क्रोंधा परिसर में घटी। मृत हाथी की उम्र लगभग 10 वर्ष थी और उसके सूंड पर करंट से जलने के निशान मिले।
जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी आनंद राम ने अपने खेत में अवैध रूप से करंट प्रवाहित तार बिछाया था। मौके पर तार, बैटरी, झटका पैनल और अन्य सामग्री बरामद की गई।
वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम के उल्लंघन के तहत आरोपी को न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जिला जेल रायगढ़ भेजने का आदेश दिया गया।
वन विभाग ने हाथी के शव का पोस्टमार्टम कर विधिवत कफन-दफन की प्रक्रिया पूरी की। मामले की विस्तृत जांच जारी है।