कांग्रेस कार्यालय में ED की कार्रवाई पर बोले टीएस सिंहदेव – BJP पर लगाए गंभीर आरोप…
छत्तीसगढ़ की राजनीति में बड़ा बयान सामने आया है। पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने कांग्रेस दफ्तर में ईडी की कार्रवाई को लेकर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा ने कांग्रेस नेता कवासी लखमा पर पार्टी में शामिल होने का दबाव बनाया था।
टीएस सिंहदेव ने कहा कि भाजपा ने कवासी लखमा को ऑफर दिया था कि अगर वह भाजपा में शामिल होते हैं, तो उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होगी। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि अभी इसे अफवाह ही कहूंगा, लेकिन सच जल्द सामने आएगा।
ED को जो डायरी मिली है, वह कैसे लिखी गई है, यह एक दिन छत्तीसगढ़ की जनता के सामने आएगा।
छत्तीसगढ़ में ED की कार्रवाई को लेकर कांग्रेस लगातार बीजेपी पर हमलावर है। वहीं, भाजपा ने इन आरोपों को निराधार बताया है।
अब देखना होगा कि ED की इस कार्रवाई से छत्तीसगढ़ की सियासत में और क्या हलचल मचती है।