90 हजार की लूट, वारदात CCTV में कैद, सरेआम लूट! बैंक से पैसा लेकर जा रहा व्यक्ति….
कोरबा में दिनदहाड़े लूट की बड़ी वारदात सामने आई है। मुख्य मार्ग पर बाइक सवार बदमाशों ने एक व्यक्ति से 90 हजार रुपये लूट लिए। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के एस एस प्लाजा रोड की है, जहां मानिकपुर गायत्री नगर पोखरीपारा निवासी अपिकर केरकेटा बैंक ऑफ बलौदा से पैसा निकालकर घर जा रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाशों ने उन्हें रोककर लूट की वारदात को अंजाम दिया।
मैं बैंक से पैसा लेकर घर जा रहा था, तभी अचानक बाइक सवार दो लोग आए और जबरदस्ती पैसे छीनकर भाग गए।”
वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के सभी थाना चौकियों को अलर्ट कर दिया गया।
घटना की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है। आरोपियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। अब देखना होगा कि लुटेरों को कब तक पकड़ा जाता है।