Press "Enter" to skip to content

अधिकारियों ने नहीं दिलाया कुरास ड्रेस लेकिन खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में राज्य व जिले को दिलाया दो कांस्य पदक

अधिकारियों ने नहीं दिलाया कुरास ड्रेस लेकिन खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में राज्य व जिले को दिलाया दो कांस्य पदक

 

रिपोर्टर- आकाश सोनी

 

राष्ट्रीय शालेय कुरास प्रतियोगिता दिल्ली में अंजू के बाद आज रेशमा कश्यप ( कक्षा – 8 वी शा.पू.मा.वि.रामपुर-बलौदा ) ने जिले को दिलाया दूसरा कांस्य पदक इसमें सुमन कंवर ने अपना सहभागिता प्रदान किया ( कक्षा – 8 वी शा.पू.मा.वि.रामपुर-बलौदा )

श्री लखनलाल यादव प्रधानपाठक शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रामपुर,शाउमावि ढोरला के प्राचार्य संत कुमार रात्रे, विकासखंड क्रीड़ा प्रभारी प्रीतम गढ़ेवाल,सहायक जिला क्रीड़ा अधिकारी प्रेमलाल पाण्डेय और श्री राम अखाड़ा एवं व्यायाम शाला बलौदा के खेल प्रशिक्षक पुष्पा , ईश्वरी कंवर और NIS कोच नीलेश कुमार यादव,राकेश यादव, उमाशंकर देवांगन और निशांत सोनी , विजय सारथी ने बधाई दिया और इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।

READ MORE-  चलती कार में इस वजह से लगी आग, कुदकर पिता पुत्र ने बचाई जान....
More from छत्तीसगढ़More posts in छत्तीसगढ़ »