10
8
6
12
3
1
11
15
7
14
2
5
16
4
13
9
छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

बुजुर्ग महिला आई ट्रेन की चपेट में:- नैला रेलवे स्टेशन पर ट्रेक पार करते समय हादसा,कटा पैर उपचार के लिए….

बुजुर्ग महिला आई ट्रेन की चपेट में:- नैला रेलवे स्टेशन पर ट्रेक पार करते समय हादसा,कटा पैर उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती

 

 

जांजगीर चांपा जिले के नैला रेलवे स्टेशन में पटरी पार करने के दौरान एक बुजुर्ग महिला मालगाड़ी ट्रेन की चपेट में आने से दाए पैर कटा है वही चेहरे में हल्की चोट आई है। बड़ा हादसा टल गया,उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

जानकारी अनुसार,,रविवार की रात को नैला रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 में पटरी पर मालगाड़ी खड़ी हुई थी, इस दौरान बुजुर्ग महिला दूसरे प्लेटफार्म से आने के लिए खड़ी मालगाड़ी के बीच से जा रही थी तभी अचानक मालगाड़ी ट्रेन चल पड़ी,जिससे बुजुर्ग महिला का दाए पैर चक्के के नीचे आ गया और नीचे हिस्सा कट गया।

 

जिसके बाद बुजुर्ग महिला ट्रेक में सो गई जब मालगाड़ी ट्रेन निकाली तो महिला को प्लेटफार्म नंबर 1 में लाया गया और उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बुजुर्ग महिला सारखो की रहने वाली बताया जा रहा जोकि नैला रेलवे स्टेशन में रहकर भीख मांगती हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button