10
8
6
12
3
1
11
15
7
14
2
5
16
4
13
9
छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

दिव्यांग दुखू को 3 महीने पहले शिविर में बैटरी से चलित साईकिल दिया था लेकिन चार्जर देना भूल गए, जिसके कारण दुखू टूटी और बिना ब्रेक के साइकिल को चलाने को मजबूर…

दिव्यांग दुखू को 3 महीने पहले शिविर में बैटरी से चलित साईकिल दिया था लेकिन चार्जर देना भूल गए, जिसके कारण दुखू टूटी और बिना ब्रेक के साइकिल को चलाने को मजबूर…

 

जांजगीर चांपा:- छत्तीसगढ़ राज्य में सरकार द्वारा दिवांगजनों के लिए अनेकों योजना चला रही हैं, स्थानीय जिला प्रशासन योजना को दिव्यागजनों तक पहुंचाने हर संभव प्रयास कर रही हैं , लेकिन आज भी एक ऐसा दिव्यांग हैं जो बिना ब्रेक के हाथ से चलने वाला ट्राई साइकिल चलाने को मजबूर हैं, क्योंकि पुटपूरा गांव का रहने वाला इस दिव्यांग दुखु उर्फ नितेश राठौर को जिला प्रशासन ने खोखरा गांव में 3 महीने पहले शिविर में बैटरी से चलित साइकिल दिया था, लेकिन चार्जर देना भूल गए, दुखू चार्जर को चार्जर लेने विभाग के कई चक्कर लगा चुका हैं , मगर आज भी दुखू चार्जर नहीं मिला है, और चार्जर मिलने का इंतजार कर रहा हैं.

 

नितेश राठौर उर्फ दुखू ने बताया की वह पुटपुरा गांव का रहने वाला है, और वह बचपन से दिव्यांग है, जो कई सालों से हाथ से चलाने वाला ट्रायसाइकिल चला रहा है, वही 3- 4 महीने पहले शिविर लगा था जहां उसे बैटरी से चलने वाला इलेक्ट्रिक ट्रायसाइकिल दिया गया था, लेकिन इस इलेक्ट्रिक ट्रायसाइकिल के साथ चार्जर नहीं दिया गया था, जिसके कारण उस इलेक्ट्रिक ट्रायसाइकिल में जितना चार्जिंग था उतना चला पाया और खुशी से 2 से 3 तीन गांव में कुछ काम के लिए उसी इलेक्ट्रिक ट्रायसाइकिल से जाया करता था, लेकिन जैसी ही चार्जिंग खत्म हुई उसी बाद घर में रखा हुआ है,

 

वही दुखू ने बताया की इस इलेक्ट्रिक ट्रायसाइकिल के चार्जर के लिए कई बार अधिकारी को अवगत करा चुका है लेकिन अब तक नहीं मिला है, वही इसकी चार्जर दुकान में भी नहीं मिल रही है, जिसके कारण दुखू को पहले वाली घर में रखी हुई हाथ से चलने वाली ट्रायसाइकिल जो एकदम से कबाड़ हो चुका है, उसे चालने को मजबूर है, यह ट्राई साइकिल में ब्रेक नहीं है, चेन की कवर नहीं है, सीट पूरी तरह से टूट चुका है, दुखू ने बताया की इस साइकिल को चलाने से डर लगता है कही एक्सीडेंट न हो जाए. दुखू ने शासन और प्रशासन से गुहार लगाई है कि इलेक्ट्रिक ट्रायसाइकिल की चार्जर जल्द से जल्द दिलाने की कृपा करे, जिससे वह चार्जिंग करने इस इलेक्ट्रिक ट्रायसाइकिल का उपयोग कर सके.

Show More

Related Articles

Back to top button