आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई:- इतने लीटर अवैध महुआ शराब जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार….
जांजगीर-चांपा में आबकारी विभाग ने अवैध शराब निर्माण और भंडारण पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 12 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब जब्त की है। कलेक्टर आकाश छिकारा के निर्देश और सहायक आयुक्त आबकारी अलेख राम सिदार के विशेष मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई।
जिले के कनई गांव में आबकारी विभाग ने दबिश दी, जहां आरोपी सुनील प्रधान के मकान की तलाशी लेने पर 12 लीटर महुआ शराब बरामद हुई।
हमें सूचना मिली थी कि आरोपी अवैध रूप से महुआ शराब बना रहा है। कार्रवाई के दौरान 12 लीटर महुआ शराब जब्त कर उसे गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी सुनील प्रधान (25 वर्ष) के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) एवं 59(क) के तहत मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।
इस पूरी कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक यीवरेश कुमार, मुख्य आरक्षक देवदत्त जायसवाल, गीता कमल और नगर सैनिक अनूप शर्मा की अहम भूमिका रही।
जिले में अवैध शराब के खिलाफ प्रशासन की सख्ती जारी है, आने वाले दिनों में और भी कड़ी कार्रवाई की जा सकती है।