नेत्रहीन बच्चों की ग़ज़ल गायिकी ने मोहा मन, विधायक रेणुका सिंह भी संग-संग गुनगुनाईं
छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ स्थित आमाखेरवा नेत्रहीन विद्यालय के बच्चों की प्रतिभा ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। बच्चों ने ग़ज़ल सम्राट जगजीत सिंह की मशहूर ग़ज़ल ‘होंठों से छू लो तुम’ की बेहतरीन प्रस्तुति दी। इस दौरान पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री और भरतपुर-सोनहत की विधायक रेणुका सिंह भी वहां मौजूद थीं। बच्चों की मधुर गायिकी से प्रभावित होकर विधायक खुद भी ग़ज़ल गुनगुनाने लगीं।
नेत्रहीन विद्यालय के बच्चों ने हारमोनियम, ढोलक और झांझ की मधुर धुन पर यह ग़ज़ल प्रस्तुत की। उनके सुर और ताल इतने सटीक थे कि विधायक रेणुका सिंह भी खुद को रोक नहीं पाईं और उनके साथ गुनगुनाने लगीं।
इन बच्चों की प्रतिभा देखकर मैं भावुक हो गई। इनकी आवाज़ में एक जादू है, जो सीधे दिल तक पहुंचती है।
यहां के बच्चे सिर्फ ग़ज़ल गायिकी तक सीमित नहीं हैं। हर शनिवार को वे रामचरितमानस का पाठ भी करते हैं। बच्चों की इस प्रतिभा का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे।
यह नेत्रहीन बच्चों की असाधारण प्रतिभा और आत्मविश्वास का जीता-जागता उदाहरण है। उनकी आवाज़ और संगीत में जो जादू है, वह हर किसी के दिल को छू जाता है।