Press "Enter" to skip to content

ऑफिस के अंदर चोरी करना वाला आरोपी गिरफ्तार,इस इस सामानों को किया बरामद,क्या था सामन. पढ़िए पूरी खबर..

जांजगीर चांपा जिले के चांपा थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट में चोरी की गई थी। आरोपी गोपी को सक्ति जिले के खैरझीटी से पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से ऑफिस से चोरी किए गए सामने को बरामद किया गया है।

 

मिली जानकारी अनुसार,ASI आर पी बघेल ने बताया की,दुजराम निवासी घाटोली ने रिपोर्ट दर्ज कराई की ट्रांसपोर्ट ऑफिस में रखे सामने की चोरी की गई है। रिपोर्ट पर आरोपी की पता चला की जा रही थी । संदेही गोपी को पकड़ा गया और उससे पूछताछ की गई इस दौरान आरोपी के द्वारा अंबे ट्रांसपोर्ट कार्यालय में चोरी करना बताया क्या चोरी किए गए मोबाइल को बरामद किया गया है आरोपी के पास से नकदी 15 सो रुपए में से 12 सो ₹60 घटना में प्रयुक्त एक रात को भी बरामद किया गया है आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया।

READ MORE-  वार्ड 16 में चौथा पारी खेलना प्रत्याशी के लिए हो रहा भारी मुश्किल, क्या है कारण वार्ड वासी को मिलेगी मास्टर डिग्री वाली पार्षद
More from चोरीMore posts in चोरी »
More from जांजगीर-चांपाMore posts in जांजगीर-चांपा »