जांजगीर-चांपाचोरी

ऑफिस के अंदर चोरी करना वाला आरोपी गिरफ्तार,इस इस सामानों को किया बरामद,क्या था सामन. पढ़िए पूरी खबर..

जांजगीर चांपा जिले के चांपा थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट में चोरी की गई थी। आरोपी गोपी को सक्ति जिले के खैरझीटी से पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से ऑफिस से चोरी किए गए सामने को बरामद किया गया है।

 

मिली जानकारी अनुसार,ASI आर पी बघेल ने बताया की,दुजराम निवासी घाटोली ने रिपोर्ट दर्ज कराई की ट्रांसपोर्ट ऑफिस में रखे सामने की चोरी की गई है। रिपोर्ट पर आरोपी की पता चला की जा रही थी । संदेही गोपी को पकड़ा गया और उससे पूछताछ की गई इस दौरान आरोपी के द्वारा अंबे ट्रांसपोर्ट कार्यालय में चोरी करना बताया क्या चोरी किए गए मोबाइल को बरामद किया गया है आरोपी के पास से नकदी 15 सो रुपए में से 12 सो ₹60 घटना में प्रयुक्त एक रात को भी बरामद किया गया है आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया।

READ MORE-  खाद्य विभाग एवं मण्डी के संयुक्त टीम द्वारा की गई कार्यवाही,बड़ी मात्रा में धान किया जब्त 

Related Articles

Back to top button