पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने थाना मालखरौदा का वार्षिक निरीक्षण किया, कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने पर जोर…..

पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने थाना मालखरौदा का वार्षिक निरीक्षण किया, कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने पर जोर….
छत्तीसगढ़ के सक्ति जिले की पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा ने 10 जनवरी 2025 को थाना मालखरौदा का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाने में रखे विभिन्न रजिस्टरों, जैसे एमएलसी रजिस्टर, फैना रजिस्टर, गुण्डा/निगरानी चेक रजिस्टर, और अन्य पंजी का सूक्ष्मता से अवलोकन किया और उनके सही रखरखाव के निर्देश दिए।
बीट प्रभारियों को आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने और बीट सिस्टम को मजबूत बनाने की हिदायत दी गई। एसडीओपी को आबकारी संबंधी कार्रवाइयों की मासिक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।
लंबित शिकायतों के त्वरित समाधान और थाना में जब्त माल के सही रखरखाव पर जोर देते हुए संज्ञेय और असंज्ञेय अपराधों के त्वरित निस्तारण के लिए निर्देशित किया गया। मोटर व्हीकल एक्ट और आबकारी एक्ट में प्रभावी कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए।
पुलिस अधीक्षक ने सभी अधिकारी/कर्मचारियों की समस्याएं सुनीं और पुलिस सैलरी पैकेज खाता से जुड़ी सुविधाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने थाना प्रभारी को आमजन की शिकायतों के त्वरित निपटारे के निर्देश दिए और जब्त वाहनों की नीलामी की प्रक्रिया शुरू करने की बात कही।
कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने और पुलिस की कार्यशैली में सुधार लाने के उद्देश्य से यह वार्षिक निरीक्षण किया गया। अंत में साइबर और ट्रैफिक जागरूकता अभियान को बढ़ाने के निर्देश भी दिए गए।