01 लाख के ईनामी नक्सली ने किया आत्मसमर्पण, शासन की नक्सल उन्मूलन नीति से प्रभावित….

01 लाख के ईनामी नक्सली ने किया आत्मसमर्पण, शासन की नक्सल उन्मूलन नीति से प्रभावित….
छत्तीसगढ़ के कोण्डागांव जिला में नक्सल उन्मूलन नीति से प्रभावित होकर 01 लाख के ईनामी नक्सली दिवास उर्फ गनपत मण्डावी ने पुलिस अधीक्षक के समक्ष आत्मसमर्पण किया। दिवास माओवादियों की खोखली विचारधारा से तंग आकर समाज की मुख्यधारा से जुड़ने का निर्णय लिया।
दिवास, आमदई एरिया कमेटी के एलओएस पार्टी सदस्य के रूप में कार्यरत था और वर्ष 2009 से 2024 तक माओवादी संगठन से जुड़ा रहा। उसने बस्तर व नारायणपुर के सीमावर्ती क्षेत्रों में कई मुठभेड़ों में भाग लिया।
शासन ने आत्मसमर्पण करने वाले दिवास को प्रोत्साहन राशि के रूप में 25,000 रुपये प्रदान किए और पुनर्वास नीति के तहत अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की प्रक्रिया शुरू की है।
दिवास के खिलाफ वर्ष 2012 से 2024 तक विभिन्न मुठभेड़ों में शामिल होने के आरोप हैं, जिनमें कई पुलिसकर्मियों की शहादत और नक्सलियों की मौतें शामिल हैं।
सुरक्षा बलों द्वारा चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान और सिविक एक्शन कार्यक्रमों के चलते कई नक्सली आत्मसमर्पण कर समाज की मुख्यधारा में लौट रहे हैं।