ड्रोन दीदी हेमलता मनहर को राष्ट्रपति से मिलेगा सम्मान, 26 जनवरी को दिल्ली में होंगी सम्मानित…

रिपोर्टर:- शैलेंद्र बंजारे, नवागढ़ जांजगीर चांपा
जांजगीर चांपा जिले के नवागढ़ क्षेत्र के ग्राम पोड़ी की रहने वाली हेमलता मनहर को राष्ट्रपति भवन से 26 जनवरी के अवसर पर आमंत्रित किया गया है। हेमलता को उनकी उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों सम्मानित किया जाएगा। इस खबर से उनके परिवार और गांव में खुशी की लहर दौड़ गई है।
हेमलता, जो अपने गांव में ‘ड्रोन दीदी’ के नाम से मशहूर हैं, पूर्व में गांव पोड़ी की सरपंच रह चुकी हैं। उन्होंने बिहान समूह के साथ जुड़कर ग्वालियर में HDFC बैंक परिवर्तन स्त्री प्रोजेक्ट के माध्यम से ड्रोन संचालन की ट्रेनिंग ली। गांव के किसानों के लिए ड्रोन से खाद और दवाई छिड़काव का काम कर उन्होंने न केवल अपनी बल्कि अन्य महिलाओं की आजीविका के लिए भी नया मार्ग प्रशस्त किया है।
उनकी इस उपलब्धि पर गांव के लोग उन्हें बधाई देने पहुंचे। हेमलता ने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उन्होंने यह कदम उठाया, और ड्रोन संचालन के माध्यम से वे एक सीजन में लाखों की आय अर्जित करती हैं। वे आज अन्य महिलाओं के लिए एक प्रेरणा बन गई हैं।