पुलिस की त्वरित कार्यवाही एक आरोपी गिरफ्तार,अन्य आरोपी फरार,, गिरफ्तारी का कारण है अचंभित करने वाला…

पुलिस की त्वरित कार्यवाही एक आरोपी गिरफ्तार,अन्य आरोपी फरार,, गिरफ्तारी का कारण है अचंभित करने वाला…
छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के थाना पामगढ़ पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए मोटरसाइकिल चोरी के मामले में आरोपी सुनील वर्मा (निवासी इंदिरा नगर, कसडोल) को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से चोरी की गई बजाज मोटरसाइकिल (क्रमांक CG-11 AH-7152) बरामद की गई है। आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 303(2), 238, 3(5) बी.एन.एस. के तहत कार्यवाही करते हुए न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
मामले का संक्षिप्त विवरण: – मनोज कुमार कौशिक ने दिनांक 11.07.2024 को थाना पामगढ़ में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी मोटरसाइकिल उसके घर के सामने से चोरी कर ली गई है। इस पर थाना पामगढ़ में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई।
पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला (IPS) के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के मार्गदर्शन में मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी सुनील वर्मा को पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर मोटरसाइकिल चोरी की थी। प्रकरण के अन्य आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी पतासाजी की जा रही है।
पुलिस टीम का योगदान: – इस कार्रवाई में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक मनोहर सिन्हा, सहायक उपनिरीक्षक रामदुलार साहू, महिला प्र. आरक्षक बलमती यादव, आरक्षक रज्जू रात्रे सहित थाना पामगढ़ के स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।